कोरोना काल में लोगो में ह्रदय रोग 20% बढे है | एक्सपर्ट का कहना है अगर लक्षणों को नजरअंदाज किया तो सर्जरी की नौबत भी आ सकती है
- वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार दुनियाभर में 3 में से एक मौत ह्रदय रोगो से हो रही है |
- कोरोना काल में एक्सपर्ट ने बताया है कि अगर लक्षणों को नजर अंदाज किया तो हालत नाजुक हो सकते है |
कोरोना काल में हार्ट रोग 20 फीसदी बढे है | लोग हार्ट रोगो के लक्षण दिखने पर भी समय पर ध्यान नहीं देते है | कोरोना की वजह से हॉस्पिटल नहीं जा पाते है जिसके कारन सर्जरी की नौबत भी आ सकती है| विशेषघ्या बताते है की अगर कुछ बातो का ध्यान रखा जाये तो सर्जरी से बचा जा सकता है |
आज वर्ल्ड हार्ट डे के मोके पर इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के कार्डिओ थोरेसिक और वेस्कुलर सर्जरी के सीनियर कांसटेंट डॉ. मुकेश गोयल बता रहे है कोरोना वायरस में हार्ट को कैसे स्वस्थ रखे –
कोरोना काल में ह्रदय रोगी 3 बाते ध्यान रखे —-
- ह्रदय सम्बन्धी दवाये और ट्रीटमेंट बंद न होने दे |
- सीने में जलन जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे |
- जितना बचाव करे उतना बेहतर होगा |
सर्जरी से बचने के लिए ह्रदय रोगी इन बातो का ध्यान रखे
सर्जरी से बचने के लिए रोगी अपना ट्रीटमेंट बंद न करे |घर पर रहकर ही खुद को फिसिकल एक्टिव रखे | घर से बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाए | घर में कोई बहार का आदमी आता है तो उसके सीधे संपर्क में नहीं आये |
दुनिया में सबसे ज्यादा मौते ह्रदय रोगो से
विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा मौते हार्ट रोगो से होती है |हर 3 में से एक मौत हार्ट रोगो के कारण होती है |80 फीसदी मामले मध्य आय वाले देशो में सामने आते है |
- धूम्रपान और एल्कोहॉल से बचे :
धूम्रपान और एल्कोहॉल से बचे क्यूंकि लगातार धूम्रपान करने से धमनिया कमजोर हो जाती है |यह धमनियोकी लाइनिंग को कमजोर बना देता है जिससे धमनियों मै वसा के जमा होने की आशंका और भी बढ़ जाती है |