सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोराटोरियम को ले कर एक और फैसला लिया सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक लोन मोराटोरियम 20-09-2020 तक बड़ा दिया गया है| क्योंकी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को लोन मोराटोरियम के लिए जल्दी से जल्दी ठोस से ठोस फैसला लेने के आदेश दिया है |
केंद्र सरकार के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोराटोरियम के लिए फैसला लेने के लिए 2 हफ्तों का समय दिया है | आरबीआई को केंद्र सरकार द्वारा यह अंतिम समय दिया जा रहा है | सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है की 20 सितंबर तक बैंक की किस्त न चुकाने पर एनपीए घोषित न करें
सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से याचिका
कर्जदारों को हित को ध्यान में रख कर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से याचिका की है की वो कर्जदारों से ब्याज पर ब्याज नहीं वसूलने विचार विमर्श करने करने को कहा है। और कर्जदारों की बैंक की किस्त न चुकाने पर क्रेडिट स्कोर पर कोई इफ़ेक्ट ना पड़ने पर याचिका की है