कई बार क्या होता है किसी फोन में, किसी सिस्टम, कंप्यूटर में कोई मिस्टेक होती है वह प्रॉपर काम नहीं करता तो हम उसको स्टार्ट ऑन ऑफ ऑन ऑफ करते हैं ट्राई करते हैं कि कोई मिस्टेक यदि नॉर्मल है तो उसको ठीक कर दिया जाए ऐसे ही आजकल कुछ बीजेपी के साथ हो रहा है बीजेपी जो भी वीडियो डालती है यूट्यूब पर लोग उस पर डिसलाइक करने लग जाते हैं लाइक की तुलना में डिसलाइक उनकी संख्या डबल ट्रिपल होती जाती है इन सब को देखते हुए बीजेपी कभी लाइक डिसलाइक के ऑप्शन को ऑन रखती है कभी बंद करती है उसको कभी कमेंट ऑफ करती है तभी ऑन कर देती है उसके बावजूद लोग बीजेपी के अलग तरीके से मजे ले जाए
हैदराबाद की सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी प्रोबेशनरी IPS अधिकारियों को संबोधित करने ‘दीक्षांत परेड इवेंट’
मोदी नाम तो सुना ही होगा दोस्तों भारतीय जनता पार्टी ने आज 4 सितंबर 11 बजे से इवेंट था इसमें हैदराबाद की सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी प्रोबेशनरी IPS अधिकारियों को संबोधित करने ‘दीक्षांत परेड इवेंट’ था अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर उसके लिए उन्होंने रिमाइंडर पहले से लगा दिया उसके बाद अभी नाराज स्टूडेंट पहुंच गए उनका यूट्यूब अकाउंट है और डिसलाइक की बौछार करने लगे देखते देखते लाइक ओर डिसलाइक में रात दिन का अंतर होने लग गया अब यह जो रिमाइंडर दिख रहा था 11:00 बजे से पहले लोगों ने भर-भर कर डिसलाइक्स किया 66k डिसलाइक्स महज 4800 लाइक के साथ मिले वह भी मोदी जी बोलने से पहले बोलना शुरू होने से पहले
ऐसा खेल पहले भी हुआ है
जब यह लाइक डिसलाइक का खेल चल रहा था मन की बात पर 1 मिलियन से ज्यादा डिसलाइक होने पर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करके बताया कि जितने भी डिसलाइक हैं उनके अंदर 98% डिसलाइक विदेशी अकाउंट से वह केवल 2% डिसलाइक India से और उसमें इन सब की वजह कांग्रेस को भी बताया कि कांग्रेस जानबूझकर यह काम करवा रही है बस और क्या था इसके बाद में जब नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो यूट्यूब पर लाइव किए तो लोग वहां पर भी लग गए आज तारीख 4 सितंबर को नरेंद्र मोदी हैदराबाद की सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी प्रोबेशनरी IPS अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे इवेंट था “दीक्षांत परेड इवेंट” जिसमें नरेंद्र मोदी को covid के कारण जा पाए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब ऑफिशियल अकाउंट से उनसे संवाद कर रहे थे उस संवाद के लिए भारतीय जनता पार्टी यूट्यूब चैनल की तरफ से एक टाइमर रिमाइंडर लगाया गया लाइव टेलीकास्ट होने से पहले करीबन 4.8k लाइक ओर 66k डिसलाइक मिल गए उसके बाद बीजेपी की तरफ से लाइक डिसलाइक वाला ऑप्शन बंद कर दिया गया फिर जैसे ही 11:00 बजे मोदी जी ने कॉन्फ्रेंस लाइव की डिसलाइक लाइक ऑप्शन कमेंट ऑन होते लोग कमेंट और लाइक डिसलाइक करने लग गए 11:00 बजे लगभग कॉन्फ्रेंस स्टार्ट होने के बाद में 11k लोगों ने लाइक किया और 88k लोगों ने डिसलाइक कर दिया उसके बाद बीजेपी को यह वापस बंद करना पड़ा कमेंट ऑप्शन चालू फिर लोगों ने कमेंट के अंदर मजे लेने स्टार्ट कर दिए कुछ लोगों ने कहा कि
“सभी लोग पकोड़े बेचेंगे तो खाएगा कौन” कुछ न कहा “पकोड़े नहीं बेचना हमें डिग्री लेकर रोजगार” “नीट की एग्जाम आगे बढ़ाओ”
More :- https://www.youtube.com/watch?v=EfqPTqyOvok