Table of Contents
NCB Arrested 6 More In Drugs Case:- सुशांत सिंह राजपूत मामले और भी कुछ नई बाते सामने आयी है NCB नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जो की सुशांत सिंह राजपूत के केस मैं ड्रग्स एंगल से केस की जाँच कर रही है, NCB ने रविवार को 6 और लोगो गिरफ्दार किया है और अब तक की रिपोर्ट्स को देखा जाए तो अब तक कुल 16 लोगो को अरेस्ट कर चुकी है| इसी मामले मैं एक अधिकारी ने बयान दिया है की उन्होंने कहा कि छह आरोपियों की पहचान की है जिनका नाम करमजीत सिंह आनंद, ड्वेन फर्नांडीस, संकेत पटेल, अंकुश अनेराजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी है।
और साथ ही इस अधिकारी ने बताया है की जिस NCB टीम ने इन लोगो को हिरासत मैं लिया है उनको मंडे को लाइव कॉन्फ्रेंस के द्वारा कोर्ट मैं पेश किया जाएगा| इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत मामले के मुख आरोपी शोईक और रिया चक्रवर्ती, को सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत की गवाही के आधार पर ड्रग्स से जुड़े कई लोगों को पकड़ने के लिए मुंबई और गोवा में छापे मारे जा रहे हैं।
और साथ ही नए सूत्रों से पता चला है की NCB टीम ने एक लिस्ट तैयार की है जिसमे बॉलीवुड के कुल 25 सितारों का नाम है और उन सब के खिलाफ कारवाही की जायेगी|