Kangana Ranaut Join Politics Live Update:- हाल ही मैं मुंबई मैं BMC द्वारा कंगना रनोट के ऑफिस को JCB के द्वारा गिराए जाने के बाद और कंगना रनौत की y+ सुरक्षा के बाद से ही ये बाते सामने आ रही है की क्या कंगना रनौत भी पॉलिटिक्स ज्वाइन करने वाली है| खबर आ रही है की अब कंगना रनौत को शिव सेना के विरुद BJP सरकार द्वारा चुनाव प्रचार के लिए सामने लाया जाएगा|
हाल ही मैं जब कंगना रनौत ने शिवसेना से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के साथ तुलना करने की बात की गयी तो उनको धमकी भरे कॉल्स आये और उन्ही को देखते हुए कंगना रनौत की माँ ने होम मिनिस्टर से कंगना की सुरक्षा की बात कही और तभी से कंगना रनौत को y+ सुरक्षा दी गयी है यह जानते हुए की वह कांग्रेस समर्थक है|
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा की गयी मदद का शुक्रिया कंगना रनौत के द्वारा किया गया और इसके बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के द्वारा कंगना रनौत के घर जाकर उनकी सुरक्षा के बारे में बात करना और साथ ही मैं उन्होंने कंगना रनौत के सामने यह प्रस्ताव भी रखा है की अगर वो बीजेपी पार्टी को ज्वाइन करना चाहे तो पार्टी मैं उनका स्वागत है|
कंगना रनौत और उनकी बहिन रंगोली दोनों ही PM नरेंद्र मोदी जी की समर्थक है और उनके काम की प्रसंशा भी की है| इन सभी बातो को देखते हुए लग रहा है की अब शायद कंगना रनौत भी पॉलिटिक्स जॉइन करने वाली है और BJP मैं शामिल होने वाली है जिससे की बीजेपी और भी मजबूत हो जायेगी|