जयपुर के वीकेआई रोड पर लोहा मंडी तकीये बनाने की फैक्ट्री आग लगी थी |
01 अक्टूबर 2020 गुरुवार को शहर की लोहामंडी स्थित रुई की फैक्ट्री में आग लगी | यह फैक्ट्री में तकिये बनाने जाते थे | घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फर जा के आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इस बाद का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पता चला है की जयपुर के वीकेआई रोड नंबर 14 पर लोहा मंडी में आग लगी थी। यह आग सुबह लगी थी | इस दौरान किसी ने पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई। फर टाइम से पोची फायर ब्रिगेड की टीम जिसे के कारन आग पर काबू पाया गया ।
आग इतनी भीषण थी की उसकी तपन पास पास के रहने वालो के घर तक तपन पहुंच गई। जिसके कारण लोग घरों के बाहर आगये थे | स्थिति काबू में आने के बाद दमकल की गाड़ियों मौके से रवाना हुईं। आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच चल रही है |