पुलिस का यह मानना है की एक युवक पानी में डूबने लगा होगा फर उसको देख क्र दूसरे युवक उसका बचने के चाकर में डूब गया होगा
जिले के करेड़ा में आज सुबह दो युवकों की तलाब में डूबने से हुई मौत | दोनों टेंट के बर्तन धोने के लिए तलाब पर गए थे। गांव वाले जिसे ही उन दोनों को बचने गए जब तक उनकी मौत हो चुकी थी |
उसके बाद पुलिस वालो को जानकारी थी की तलाब में डूबने से दो युवकों की होगी मौत | दोनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भी भजा गया है |
जानकारी के मुताबिक यह घटना करेड़ा थाना क्षेत्र के जालमपुरा गांव में हुई है | यहां टेंट की दुकान में काम करने वाले दो युवक उनका नाम इंद्र सिंह और तेजू बलाई तालाब पर बर्तन साफ करने के लिए गए थे|
इसलिए दोनों के साथ ऐसा हादसा हो गया की आज सुबह दोनों की मौत होगी | अभी करेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच करेंगे |