Table of Contents
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते कहर को देख कर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने लिया बड़ा फैसला | कोरोना जांच हुई सस्ती अब प्राइवेट हॉस्पिटल 1200 रुपए में होगी कोविद-19 की जांच जो अब तक 2200 में होती थी|
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य कंज्यूमेबल्स की कीमतों में आयी कमी है। जिसकी वजह कोविद-19 की जांच को सस्ता किया गया है जिस से आम आदमी को आर्थिक परेशानी ना आये |
आज से तीन पहले कोरोना की जांच 4500 रूपए में की जाती थी लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे काम कर के 2200 कर दी थी जिस से आम आदमी को भी सुविधा प्राप्त हो सके| लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने कोरोना जांच को और भी सस्ती कर दिया अब से प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना की जांच मात्र 1200 रुपए में होगी|
Rajasthan COVID 19 Today Update:- कोरोना रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश में कुल 1730 नए मामले सामने आये है और यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन चूका है पहले कभी भी एक दिन में इतने मामले सामने नहीं आये थे| और अब तक के कुल मामले देखा जाए तो राजस्थान मैं 1,04,138 कोरोना पॉजिटिव आ चुके है|