Rajasthan COVID 19 Update:- कोरोना रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश मैं कल कुल 1730 नए मामले सामने आये है और यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन चूका है एक दिन मैं तब तक इतने मामले सामने नहीं आये थे| और अब तक के कुल मामले देखा जाए तो राजस्थान मैं 1,04,138 कोरोना पॉजिटिव आ चुके है|
राजस्थान राज्ये मैं अब तक कोरोना से मरने वालो की संख्या 1250 हो चुकी है जिनमे से कल के मरने वालो की संख्या 14 है| अब तक राजस्थान मैं कुल 16650 कोरोना पॉजिटिव है| और कोरोना से अब तक कुल 84628 रोगियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चूका है|और आपको यह बता दे की सोमवार दूसरा दिन है जब एक साथ इतने सारे कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है|
राजस्थान मैं रविवार को आये कुल 1703 हए कोविद रोगियों के साथ अब तक टोटल 16645 मामले सक्रिय है| जयपुर में, अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 301 हो चुकी है और इसके बाद अगर कोई जिला देखे तो जोधपुर में 123, बीकानेर में 94, कोटा में 88, अजमेर में 87 और भरतपुर में 73 मौते हो चुकी है|