Corona Update Jaipur:- पुलिस हेडक्वार्टर्स जयपुर मैं कल 20 से ज्यादा ऑफिसर्स कोरोना पॉजिटिव सामने आये है| इसके बाद से सभी कोविद 19 पॉजिटिव ऑफिसर्स को क्वारंटियन कर दिया गया है और साथ ही पुरे पुलिस हेडक्वार्टर्स को शनिवार और रविवार को सैनिटाइज़र करने का निर्णय लिए गया है|
जब से जयपुर के पुलिस हेडक्वार्टर्स के 20 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव आये जीने बहुत से बड़े ऑफिसर्स भी और कुछ सामान्य लोग भी है| पुलिस हैड DGP डिरेक्टर जर्नल ऑफ़ पुलिस भूपेंद्र यादव जी ने कहा है की शनिवार और रविवार को पुलिस ऑफिस बंद रहेगा और पुरे हेडक्वार्टर्स को सनेटाइज़ किया जाएगा|
सौरभ श्रीवास्तव ADG ने कहा है की जब तक की कोविद पॉजिटिव ऑफिसर्स की तबियत ठीक नहीं होती उनको घर पर ही रहना होगा और साथ हॉस्टपिटल के निरतंर सलाह लेती रहनी होगी| अगर कोई अफसर ठीक हो जाता है तो वह वापस से ऑफिस ज्वाइन कर सकता है|
Read Also:- Akshay Kumar Said I Drink Cow Urine Every day