इन दिनों चल रहा है अलग-अलग कंपनियों की हॉवित्जर तोप का परीक्षण
हादसा पोकरण फायरिंग रेंज के दौरान एक देसी तोप का बैरल फट गया आज सोमवार और उसे तीन लोग घायल हो चुके है |
तीनों घायलों का फायरिंग रेंज के अस्पताल होने से इलाज किया जा रहा है। अभी तक यह नहीं पता चला की तोप कोनसी कंपनी का था बैरल फटने से आज यह हादसा हुआ है |
पोकरण की इस रेंज में सेना अपने सरे नए हथियारों का भी टेस्टिंग करवाना की युद्धाभ्यास करती रहती है। और अगर इन टेस्टिंग के दौरान कई हादसे हो जाते है। बाद में यह मन गया है की इस काम में जो गोलों की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी।
विशेषज्ञों का कहना है कोई गोलों की गुणवत्ता तय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण बैरल में दबाव बढ़ने के साथ ही गोला उसके अंदर ही फैट ज्यादा है |
इसलिए आज जो हादसे हुआ वो वापिस हो सकता है | फिलहाल सैन्य विशेषज्ञ इस बात की जांच करने में जुटे है की बैरल फटने मामले में किस स्तर पर चूक हुई है।