Table of Contents
राजस्थान में दिन बे दिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है | राजस्थान में सोमवार को 793 नए कोरोना संक्रमण केस मिले है जिनमे से 7 मरीज़ो की मौत हो गयी है | राजस्थान में अब तक कुल 103201 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है जिनमे से 1243 की अब तक जान जा चुकी है|
राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर एक नई खबर सामने आयी है, आपको बता दे की सोमवार को राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है और यह बहुत ही चिंताजनक बात है, राज्य में कुल 793 कोरोना मरीजों के नए मामले सामने आये है और साथ ही राजस्थान में कोरोना से मरने वालो की संख्या अब बढ़कर 1243 हो गयी है|
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार जिन मरीजों के मामले दर्ज किये गए थे उनमे से सबसे ज्यादा जोधपुर शहर से थे जोधपुर में अब तक 15202 कोरोना मरीज़ हो चुके है |