राजस्थान के कोटा जिले के इटावा के पास चंबल नदी में हुआ बहुत दर्दनाक हादसा नदी में नाव के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह 10 बजे चाणदा और गोठड़ा गांव के बीच हुआ| हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगो ने कही लोगो के जान बचाई लेकिन पानी का बहाव तेज़ होने के कारण कुछ लोग पानी के साथ बह गए |
कोटा में थाना खातोली क्षेत्र में चम्बल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2020
घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस का कहना है की इस नाव की लड़की की हालत पहले से बहुत खराब थी और इसमें कुल 40 लोग मौजूद थे जबकि यह नाव सिर्फ 25 सवारी का बोझ उठा सकती है और तो और इस नाव में 20 बाइक और रख दी जिस वजह से नाव पलट गयी|
पुलिस का कहना है की इस घटना से 7 लोगो की मौत हो गयी और ३ लोग लापता हो गए | इस नाव में सफर करने वाले यात्री कमलेश्वर धाम जा रहे थे |