टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक्सीडेंट हुआ है। इस एक्सीडेंट में मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलट गई और इस हादसे में वे बाल बाल बच गये। यह एक्सीडेंट लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हादसा हुआ जिसमे वे बाल-बाल बचे है।
कांग्रेस नेता अपने परिवार सहित रणथंभौर जा रहे थे इसी समय ये हादसा हुआ। इस दौरान कार कंट्रोल से बाहर हो गई और फूल मोहम्मद चौराहे पर एक ढाबे में घुस गई। उस समय ढाबे पर एक युवक काम कर रहा था जो घायल हो गया।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट लगी है साथ ही दूसरी गाड़ी से मोहम्मद अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया। एक्सीडेंट के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन लोगों को हैरानी हुई जब उन्होंने कार में अजहरुद्दीन को बैठे देखा।
ढाबे पर काम कर रहे युवक घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद DSP नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष हैं. अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं।